राज्यव्यापी चक्का जाम को लेकर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से लिया गया निर्णय
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने 9 जुलाई को होने वाली वोकेशनल कोर्स की परीक्षा स्थगित कर दी है. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी एक अधिसूचना में दी गयी है. अब यह परीक्षा 22 जुलाई को अपने पूर्व निर्धारित समय और केंद्र पर ही आयोजित की जाएगी. विश्वविद्यालय ने सभी संबंधित विभागों और कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षार्थियों को समय रहते इस बदलाव की सूचना दे दें. यह परीक्षा मुजफ्फरपुर सहित 5 जिलों के कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स के लिए विश्वविद्यालय मुख्यालय में चल रही थी. दरअसल, इंडिया गठबंधन ने 9 जुलाई को राज्यव्यापी चक्का जाम का आह्वान किया है. ऐसी स्थिति में, दूसरे जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय मुख्यालय तक पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता था. इसी को ध्यान में रखते हुए, विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है