24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वॉलीबॉल समर कैंप समाप्त, मिली नयी तकनीक की जानकारी

Volleyball summer camp ends

– 7 से 16 जून तक जीडी मदर स्कूल में चला कैंप वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जिला वॉलीबॉल संघ और जीडी मदर स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल कैंपस में 7 जून से 16 जून तक आयोजित दस दिवसीय वॉलीबॉल समर कैंप का मंगलवार को समापन हुआ. उक्त जानकारी देते हुए जिला वॉलीबॉल संघ के संयुक्त सचिव सह पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी करुणेश कुमार सिंह ने बताया कि दस दिवसीय समर कैंप में खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया और वॉलीबॉल के नए आयामों को सीखा है. कैंप में उन्हें बाहर से आये प्रशिक्षकों ने खेल के नयी तकनीक की जानकारी दी. साथ ही खेल के नियमों में हुए बदलाव के बारे में बताया. इस कैंप में उन्हें बताया कि कैसे अपने खेल के कौशल को नियमित अभ्यास से और बेहतर कर सकते है. अब ये खिलाड़ी जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलायेंगे. इस मौके पर मुख्य अतिथि जीडी मदर के डायरेक्टर पंकज कुमार, विशिष्ट अतिथि वॉलीबॉल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता, डॉ आरएस त्रिवेदी, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अशोक कुमार सिंह, एनआईएस कोच गोपाल सिंह ने कैंप में सम्मिलित सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया साथ ही टीशर्ट देकर सम्मानित किया. मंच संचालन वॉलीबॉल संघ के संयुक्त सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी करुणेश कुमार के द्वारा किया गया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन आरडीएस कॉलेज के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ रवि शंकर कुमार ने किया. इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी नंदन कुमार, निर्मल कुमार, संजीत कुमार, हरि शंकर सिंह, रामकुमार राय शर्मा, मुकेश कुमार,अमरेश कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel