मुजफ्फरपुर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण का काम चल रहा है. इसमें शहरी क्षेत्र में इसकी जिम्मेवारी नगर आयुक्त को दी गयी है. शहरी क्षेत्र में चल रहे पुनरीक्षण कार्य को सही से करने को लेकर निगम के सभी वार्ड जमादार को मतदाता सूची उपलब्ध करायी गयी, ताकि इस कार्य को करने में आसानी हो और स्थानीय पार्षद के सहयोग से बिना किसी गलती के आयोग के नियमानुसार तय समय में इस कार्य को पूर्ण किया जा सके. बीएलओ घर घर जाकर मतदाता सूची को अपडेट कर रहे हैं, इसमें स्थानीय जन प्रतिनिधि से सहयोग लिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है