27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची पुनरीक्षण : फॉर्म संग्रहण और अपलोडिंग पर फोकस

मतदाता सूची पुनरीक्षण : फॉर्म संग्रहण और अपलोडिंग पर फोकस

विकास मित्र, किसान सलाहकार, सेविका, पंचायत सचिव की मतदातस सूची पुनरीक्षण में लगेगी ड्यूटी

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को गति देने और टाइम लाइन से पूरा करने के लिए सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

मुख्य निर्देश

फॉर्म संग्रहण और अपलोडिंग पर फोकस: अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा फॉर्म कलेक्शन और उनकी अपलोडिंग में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया.

दस्तावेजों का संग्रह: भरे हुए फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों का भी संग्रह सुनिश्चित करने को कहा गया.

अतिरिक्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति: सभी एइआरओ को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के साथ आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कर्मियों (विकास मित्र, किसान सलाहकार, सेविका, पंचायत सचिव आदि) की प्रतिनियुक्ति कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

क्षेत्रवार ध्यान: बरूराज, कांटी, पारू, साहेबगंज, सकरा, औराई, गायघाट और मीनापुर के एइआरओ को गणना प्रपत्र के कलेक्शन पर विशेष ध्यान देने को कहा गया.

डोर-टू-डोर स्टीकरिंग: सभी बीएलओ को घर-घर जाकर स्टीकर चिपकाने का कार्य सुनिश्चित करने और इस आशय का सर्टिफिकेट देने का निर्देश दिया गया.

कार्य में शिथिलता पर कार्रवाई: कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ/पर्यवेक्षकों को चिन्हित कर कानूनी और अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई.

बीएलओ को प्रोत्साहन: बीएलओ को आयोग द्वारा निर्धारित वार्षिक देय राशि के अतिरिक्त ₹6000 का भुगतान किया जाएगा, बशर्ते उन्होंने एक भी फॉर्म अपलोड नहीं किया हो

बरूराज विधानसभा की विशेष निगरानी: जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त, जो बरूराज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हैं, को शुक्रवार को मोतीपुर में कैंप कर बूथवार मॉनिटरिंग कर कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया.

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम

27 जुलाई से 31 जुलाई: कंट्रोल टेबल का अद्यतीकरण और ड्रॉफ्ट रोल की तैयारी

1 अगस्त: मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन

1 अगस्त से 1 सितंबर: दावा और आपत्ति लिए जाएंगे

25 सितंबर: दावा-आपत्ति फार्म का निष्पादन

30 सितंबर: मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

मोतीपुर में भुरकुरवा पुल का निरीक्षण

मोतीपुर भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने भुरकुरवा पुल का भी निरीक्षण किया, जहां पिछले वर्ष कटाव की समस्या थी. नदी के मार्ग में बदलाव के कारण पुल की लंबाई 154 मीटर विस्तारित करने की आवश्यकता है. ग्रामीण कार्य विभाग को मुख्यमंत्री सेतु पुल निर्माण योजना के तहत इस पुल के निर्माण के लिए अपर मुख्य सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग को पत्र भेजने का निर्देश दिया गया. भुरकुरवा पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही रोकने और संपर्क पथ की मरम्मत 10 दिनों के भीतर पूरी करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel