मुजफ्फरपुर. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है. अब कांग्रेस कार्यकर्ता इसके विरोध में सड़क पर भी उतरने को तैयार हैं. मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में जिस तरह आधार कार्ड, राशन कार्ड और वोटर कार्ड को चुनाव आयोग नही मान रही है. यह नागरिकता छीनने का प्रयास है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है