::: डीएम की सख्ती के बाद नगर आयुक्त ने मांगा स्पष्टीकरण, लापरवाही बरतने वालों की खैर नहीं
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर जिला प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है. पहले जहां बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) पर कार्रवाई हुई. वहीं, अब नगर निगम में कार्यरत आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मियों पर भी गाज गिरनी शुरू हो गई है. कार्य में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों को चिह्नित कर नगर आयुक्त ने स्पष्टीकरण मांगना शुरू कर दिया है, जिससे हड़कंप मच गया है. नगर निगम में काम कर रहे एक आउटसोर्सिंग एजेंसी के नाम स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. इन कर्मियों के वेतन में कटौती करने के साथ ही स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर उन्हें सेवा से बर्खास्त करने की भी चेतावनी दी गयी है.
डीएम लगातार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा कर रहे हैं और इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जा रही है. इसका सीधा असर अब निचले स्तर पर कार्यरत कर्मियों पर दिख रहा है. यह कार्रवाई स्पष्ट संकेत देती है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह गंभीर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है