Video of Muzaffarpur Railway Station: मुजफ्फरपुर के रेलवे स्टेशन कैंपस में शुक्रवार को हजारों की संख्या में लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. हिन्दू संगठनो ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मंदिर हटाए जाने के विरोध में आज मुजफ्फरपुर बंद किया था. इसके अलावा उन्होंने आक्रोश मार्च भी निकाला. हजारों की संख्या में युवक, युवती और बुजुर्ग एक साथ मंदिर वहीं बनायेंगे का नारा लगाते हुए स्टेशन आये. यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ एसएसपी सुशील कुमार मौजूद थे. इसके बाद संगठन के लोगों ने एसएसपी से सामूहिक हनुमान चालीसा पढ़ने की मांग की जिसे प्रशासन ने मान लिया. इसके बाद सभी लोग हनुमान चालीसा पढ़ने लगे. इतनी बड़ी संख्या में आये लोगों ने शांतिपूर्वक अपनी बात रखी और लॉ एंड आर्डर का कोई मसला खड़ा नहीं होने दिया.
देखें Video:
इसे भी पढ़ें: समूचे बिहार में 22 से 23 मार्च तक आंधी-पानी और बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी
इसे भी पढ़ें: अचानक गया पहुंच गई वियतनाम की हाई प्रोफाइल टीम, सब ठीक-ठाक रहा तो लग जायेगा चार चांद