-डिप्टी मेयर ने लिया जायजा, नहीं थी भोजन की व्यवस्था
मुजफ्फरपुर.
गरीब व बेसहारा लोगों के लिए बनाये गये दो आश्रय स्थलों का डिप्टी मेयर ने निरीक्षण किया. वहां जो कमियां देखीं उसे दूर करने के लिए नगर आयुक्त को पत्र भी लिखा. कहा कि स्टेशन रोड स्थित माल गोदाम के सामने वाले आश्रय स्थल में शौचालय ठीक नहीं है. यहां पानी की भी बर्बादी हो रही है. स्नानागार की मरम्मत करना जरूरी है. सामुदायिक किचन का अभाव है, ऐसे में आगंतुकों के भोजन की व्यवस्था नहीं है.आठ बेड वाले कमरों में बेड की संख्या कम थी और जो कैमरे लगे हुए हैं, वे खराब थे. वहीं रामदयालु स्थित आश्रय स्थल में पानी का कनेक्शन नहीं होने से वहां ठहरने वाले लोगों को समस्या हो रही है. बताया गया कि पाइपलाइन दूसरी ओर है. इससे पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. शौचालय को दुरुस्त कराया जाना चाहिये. मामले में संज्ञान लेते हुए शीघ्र समस्या का निदान कराया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है