वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर डाक विभाग ने बहनों द्वारा भाइयों को भेजी जाने वाली राखियों को बारिश से बचाने के लिए एक विशेष पहल की है. विभाग ने वाटरप्रूफ लिफाफे मंगवाए हैं, जिनमें बहनें अपने भाइयों के लिए प्रेम का धागा सुरक्षित रूप से भेज सकेंगी. ये वाटरप्रूफ लिफाफे मुजफ्फरपुर के प्रधान डाकघर में उपलब्ध हो गए हैं और जल्द ही सभी उप डाकघरों में भी भेजे जाएंगे. प्रत्येक लिफाफे की कीमत 10 रुपये होगी, जिससे बारिश के मौसम में भी राखियां पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी और रखरखाव में कोई दिक्कत नहीं होगी. प्रधान डाकघर को 30,000 लिफाफों का स्टॉक मिल गया है, और इसे जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों की बहनों तक पहुंच बनाने के लिए उप डाकघरों में वितरित किया जाएगा. रक्षाबंधन पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और बहनों व भाइयों को सुविधा प्रदान करने के लिए, प्रधान डाकघर और जिले के सभी उप डाकघरों में स्पीड पोस्ट के लिए अतिरिक्त काउंटर बनाए जाएंगे. प्रधान डाकघर में दो अतिरिक्त काउंटर होंगे, जबकि उप डाकघरों में एक-एक अतिरिक्त काउंटर उपलब्ध रहेगा. इन काउंटरों पर वाटरप्रूफ लिफाफे भी मिलेंगे, जिससे लोगों को धक्का-मुक्की का सामना नहीं करना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है