Weather On Mahashivratri: आज यानी बुधवार को महाशिवरात्रि है. साथ ही आज प्रयागराज महाकुंभ का अंतिम स्नान के साथ समापन भी है. इसी के साथ महाशिवरात्रि पर मौसम का हाल अचानक बिगड़ने वाला है. इसको लेकर 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कुछ इलाकों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.
20 जिलों में बारिश का अलर्ट
इन दिनों पूर्वोत्तर असम और इसके आसपास के इलाके में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है. इसका प्रभाव बिहार में भी देखने को मिलने वाला है. इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव से बिहार में अगले 24 घंटों के भीतर देखने को मिल सकता है. इस दौरान बिहार के उत्तर पश्चिम भागों के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, उत्तर पूर्व भागों के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार व दक्षिण पश्चिम भाग के बक्सर, रोहतास, भभुआ, रोहतास, अरवल के एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है.
आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे
राजधानी पटना सहित शेष भागों का मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, कुछ जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं एक मार्च को पटना समेत दक्षिणी भागों में हल्की बारिश की संभावना है. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश का अधिकतम तापमान 26-29.8 डिग्री सेल्सियस के बीच जबकि न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्यियस से 18.7 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा. 30.5 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
ALSO READ: Video: ये बिहार है भैया! मैट्रिक की परीक्षा देकर निकले कई छात्र डीजे पर करने लगे डांस