23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: कहां गया 19000 मरीजों का रिपोर्ट, अब क्या होगा, सदर अस्पताल में मचा हड़कंप

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग से 19 हजार मरीजों की जांच रिपोर्ट का डाटा गायब हो गया है. तीन दिन पहले यह डाटा अचानक ही कंप्यूटर से गायब हो गया, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. जांच रिपोर्ट का डाटा खोने के कारण संबंधित मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Muzaffarpur News, कुमार दीपू : मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में 19 हजार मरीजों के जांच रिपोर्ट का डाटा गायब हो गया हैं. मरीजों के जांच रिपोर्ट का डाटा तीन दिन पहले अचानक ही कंप्यूटर से गायब हो गया. जांच रिपोर्ट का डाटा अचानक कंप्यूटर से गायब होने पर हडकंप मच गया. इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गई. इधर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार और अधीक्षक डाॅ बाबू साहब झा भी कंप्यूटर एक्सपर्ट से जांच रिपोर्ट की डाटा एकत्र करने की कोशिश की. लेकिन जांच रिपोर्ट का डाटा एकत्र नहीं हो सका. इधर जो मरीज अपनी जांच रिपोर्ट लेने आ रहे है, उनका फिर से सैंपल लेकर जांच कर रिपोर्ट बना दी जा रही हैं.

जनवरी से दो अप्रैल तक का गायब हुआ है डाटा

सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में जनवरी से लेकर दो अप्रैल तक मरीजों के जांच रिपोर्ट का डाटा गयाब हुआ हैं. पैथोलॉजी में काम करने वाले के अनुसार दो अप्रैल तक मरीजों की जांच रिपोर्ट उन्हें दी जा चुकी हैं. जबकि तीन अप्रैल से लेकर अब तक की जांच रिपोर्ट का डाटा गायब होने से मरीजों को परेशानी हो रही हैं. अभी जो तीन अप्रैल में अपनी जांच दिये है, उन्हे्ं रिपोर्ट लेने आने पर उनका ब्लड सैंपल फिर से लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

हर दिन 200 मरीजों का होता है जांच

सदर अस्पताल में हर दिन 200 मरीजों को इलाज के दौरान चिकित्सक जांच के लिये लिखते हैं. यह मरीज पैथोलॉजी में अपनी जांच कराने जाते हैं. हालांकि मरीजों की जांच रिपोर्ट एक से दो दिन बाद दी जाती हैं. मरीजों को दिये गये जांच रिपोर्ट की एक कॉपी कंप्यूटर में डाटा सेव कर रखी जाती हैं. अगर मरीज के इलाज के दौरान जांच की रिपोर्ट चिकित्सक काे देखनी होती है तो सेव डाटा से देखते है, क्योंकि अब मरीजों के इलाज की हर व्यवस्था ऑनलाइन कर दी गई हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 24 जिलों में लगातार 48 होगी बारिश! IMD ने मेघगर्जन और वज्रपात पर किया येलो अलर्ट जारी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel