24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार रखने वाले 26 को जाएं थाना, होगा सत्यापन

हथियार रखने वाले 26 को जाएं थाना, होगा सत्यापन

सभी थानों पर किया जायेगा आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन

30 मई तक चालीस थानों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति

सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चेक होगा लाइसेंसवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार से जिले के सभी थानों पर आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन होगा. यह कार्य 26 से 30 मई तक चलेगा. इसको लेकर जिला दंडाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने 40 थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है. निर्देश दिया है कि अनिवार्य रूप से सुबह 10 से शाम चार बजे तक उपस्थित होकर आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन करें. सभी थानाध्यक्षों को अपने यहां संधारित आर्म्स पंजी से मिलान कर इसका भौतिक सत्यापन करने को कहा गया है. लाइसेंस धारक के पास कारतूस की जानकारी लेंगे और उसी दिन प्रतिवेदन जिला शस्त्र प्रशाखा को उपलब्ध करायेंगे.

नहीं आयेंगे तो लाइसेंस होगा रद्द

निबंधित आर्म्स लाइसेंसधारियों को विभिन्न माध्यम से सत्यापन की तिथि के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही चौकीदार व दफादार के जरिए भी इसकी सूचना धारक तक पहुंचाने के निर्देश दिये गये हैं. अगर निर्धारित तिथि के अंदर धारक सत्यापन नहीं कराते हैं तो लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसलिए सभी धारकों को स्वयं थाना पर उपस्थित होकर सत्यापन कराने को कहा गया है.

आर्म्स व कारतूस जमा करना होगा

डीएम ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि मृत आर्म्स लाइसेंस धारक के उत्तराधिकारियों के द्वारा शस्त्र को संबंधित थाना में जमा नहीं कराया जाता है. ऐसे में सभी दंडाधिकारियों को उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि लाइसेंस पुस्तिका पर चिपकायी गयी तस्वीर से मिलान करने के बाद इसका सत्यापन करने को कहा गया है. दूसरे राज्यों से भी कई लोगों ने आर्म्स लाइसेंस ले रखे हैं. इसका जब तक संबंधित राज्यों से सत्यापन नहीं करा लिया जाता है तब तक आर्म्स व कारतूस को संबंधित थाना में जमा करना होगा. शस्त्र जमा करने से जुड़ी कार्रवाई 28 मई तक इस कार्य को अनिवार्य रूप से पूरा करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel