उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने रविवार को कच्ची पक्की स्थित एक विवाह भवन में बैठक कर सम्मान समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा राजनीतिक अधिकार रैली 30 जुलाई को पटना के गांधी मैदान मे होगी. विश्वकर्मा समाज आजादी के 78 साल के बाद भी राजनीतिक अधिकार से वंचित है, जबकि विश्वकर्मा समाज का बिहार में नौ फीसदी की आबादी होने के बावजूद राजनीतिक भागीदारी नहीं मिली है. विश्वकर्मा समाज जाग चुका है. अपने दम पर बिहार के 243 सीटो पर विश्वकर्मा समाज चुनाव लड़ने का ठान लिया है. हम जीतकर विधानसभा में पहुंचेंगे. इस मौके पर रत्नेश शर्मा, महेश कुमार शर्मा, केसर देव शर्मा, वेद प्रकाश, पवन शर्मा, सुजाता शर्मा, मीना शर्मा, भिखारी शर्मा, राजा विनीत, विमल शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, चंदन शर्मा, अमित कुमार शर्मा, रामबाबू शर्मा, अजय शर्मा, रंजीत शर्मा, विद्याभूषण शर्मा, श्रीनाथ शर्मा, तारकेश्वर शर्मा, रंजीत कुमार, अजय शर्मा, मनोज शर्मा सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – दीपक – 64
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है