प्रतिनिधि, कांटी नगर परिषद क्षेत्र स्थित हाइस्कूल के पास किराये के मकान में रह रही एक महिला की रविवार की रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. महिला की पहचान पानापुर ओपी क्षेत्र के डुमरिया निवासी राजीव कुमार की 30 वर्षीया पत्नी बिंजु कुमारी के रूप में हुई है. मौत के बाद महिला के ससुराल वालों ने बिना मायके वालों को बताये देर रात डुमरिया घाट पर शव का दाह-संस्कार कर दिया. उसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर मायके वाले मृतका की ससुराल डुमरिया पहुंचे और लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस के आने की भनक लगते ही ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस घटनास्थल और मृतका की ससुराल पहुंच कर मामले की छानबीन की. सोमवार को बिंजु कुमारी (मृतका) के भाई शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के नरहा निवासी राकेश कुमार ने थाने में आवेदन दिया, जिसमें बहन की हत्या कर आनन-फानन में शव जलाने को लेकर बिंजु की सास, ससुर, देवर-देवरानी, मकान मालिक सहित कई लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया कि उसकी बहन और बहनोई को घर में हिस्सा नहीं देकर उन दोनों को किराये के मकान में रहने को विवश किया गया. उसके बाद उसकी बहन बिंजु कांटी हाइस्कूल के पास संतोष गिरी के मकान में किराये पर रहने लगी. उसके बाद किराये के मकान में ही साजिश रचकर सभी आरोपियों ने मिलकर बहन की हत्या कर दी. डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि बिंजु (मृतका) के भाई ने आवेदन दिया है, जिसमें बहन की हत्या कर लाश को जला देने का आरोप सास-ससुर के साथ ही अन्य लोगों पर लगाया है. बताया कि उनके नेतृत्व में प्रभारी थानाध्यक्ष शिव शंकर सिंह के साथ फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है