प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड के फरीदपुर सकरा गांव निवासी व हादसे में घायल रूमा देवी (30) की इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गयी़ पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिजन आक्रोशित हो गये और आरोपी के घर जाकर हंगामा करने लगे़ बताया गया कि महिला प्रमोद ठाकुर की ठाकुर की पत्नी थी. पोस्टमार्टम के बाद शव देख परिजन आक्रोशित हो और शव को आरोपी व पड़ोस के चंदन कुमार के घर पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया. घटना की भनक लगते ही आरोपी चंदन सपरिवार घर में ताला बंद कर फरार हो गया. आक्रोशित परिजन शव को उसके दरवाजे पर रखकर रूमा देवी को साजिश के तहत बाइक से ले जाकर हत्या का आरोप लगा रहे थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. उसके बाद परिजन ने ग्रामीणों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने बताया कि रूमा देवी (मृतका) चंदन के साथ बाइक से मुजफ्फरपुर जा रही थी. इसी दौरान मारकन चौक के निकट कांवरिया गाड़ी एवं ट्रक की टक्कर में बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमे रूमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, मृतका के परिजन चंदन कुमार पर साजिश के तहत बाइक से ले जाने एवं हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है