Bihar News: मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तीन नशे में धुत बाइक सवार युवकों ने एक युवती के साथ छेड़खानी और बदसलूकी की. मामला रामदयालु पासवान टोला जाने वाली सड़क का है. सुनसान इलाके में युवकों ने पहले युवती का रास्ता रोका, फिर गला दबाने की कोशिश की और उसके दुर्व्यवहार करने लगे. जब पीड़िता ने विरोध किया और शोर मचाने लगी, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की.
स्थानीय लोगों ने दो आरोपियों को पकड़ा, एक फरार
घटना के दौरान जब युवती की चीखें गूंजने लगीं तो स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए. लोगों को आता देख तीनों युवक मौके से भागने लगे. हालांकि, गुस्साए लोगों ने दो आरोपियों को खदेड़कर पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद भीड़ ने दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनुकूल कुमार और ऋतिक राज (निवासी नवल किशोर नगर, मुजफ्फरपुर) के रूप में हुई है. तीसरा आरोपी प्रभात कुमार (निवासी खबड़ा गिरिजा नगर) फरार है.
थाने में पीड़िता ने दर्ज कराई प्राथमिकी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को अपने भाई की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए सदर थाना गई थी. वापस लौटते समय जब वह रामदयालु पासवान टोला जाने वाली सड़क पर पहुंची, तभी तीन युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया. उनमें से एक युवक बाइक से उतरकर जबरन उसके ऊपर झपट पड़ा उसका गला दबाने की कोशिश की और छेड़खानी करने लगा. जब पीड़िता ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग वहां जुटने लगे. खुद को फंसता देख आरोपी वहां से भागने लगे लेकिन स्थानीय लोगों ने उनमें से दो को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
गिरफ्तार युवक नशे में थे, पुलिस ने भेजा जेल
सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक पूरी तरह नशे में धुत थे. पुलिस ने उनके खिलाफ छेड़खानी, जानलेवा हमला और मारपीट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़े: सदर अस्पताल में डिलीवरी के बाद परिजनों से जबरन पैसे वसूलना पड़ा महंगा, DM ने दिए जांच के आदेश
फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी
इस मामले में तीसरा आरोपी प्रभात कुमार अब भी फरार है. पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है.