प्रतिनिधि, मोतीपुर
बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण जिले के गरहिया ओपी क्षेत्र के गरहिया निवासी नवल किशोर महतो ने अपनी पुत्री की शादी सात साल पूर्व कथैया थाना क्षेत्र के डोरा छपरा निवासी अनिल महतो के पुत्र पंकज कुमार महतो के साथ की थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरवाल वाले दहेज में जेवरात और अन्य सामान मांग रहे थे. विरोध करने पर मारपीट की जाती थी. आरोप है कि विरोध करने पर सभी ने मिलकर गला दबाकर रिमा देवी की हत्या कर दी. थानाअध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस पति समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है