23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vaishali Express: वैशाली एक्सप्रेस में महिला यात्रियों से लूटपाट, रात में ट्रेनों में हो रही चोरी, जीआरपी और आरपीएफ ने किया इनकार

Vaishali Express: कानपुर के गंगाघाट रेलवे स्टेशन के आउटर पर शुक्रवार देर रात वैशाली एक्सप्रेस में महिला यात्रियों से लूटपाट की गयी. नकाबपोश बदमाशों ने वारदात की और आराम से चलते बने. यात्रियों ने कहा कि उनके पर्स व बैग की चोरी हुई है. वहीं कानपुर सेंट्रल जीआरपी और आरपीएफ वारदात को शुक्लागंज क्षेत्र में होना बताती रही. कुछ घंटे बाद लूट की वारदात होने से ही इनकार कर दिया.

Vaishali Express: सहरसा जंक्शन से लखनऊ होकर नयी दिल्ली जा रही है वैशाली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही थी. गंगाघाट रेलवे स्टेशन के आगे आउटर पर सिग्नल नहीं हुआ तो रुक गयी. इसी दौरान एसी टू के इकोनॉमी कोच में इंदु देवी, बेबी कुमारी ने आरपीएफ कंट्रोल को सूचना दी कि ट्रेन में लूटपाट की गयी है. कोच में शोर सुनकर टिकट निरीक्षक राजेश कुमार ने ट्रेन के सुरक्षा दस्ते को जानकारी दी.

जवानों ने पूरी ट्रेन की छानबीन की, पर लुटेरे नहीं थे. विवेक कुमार पोद्दार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बहन और कई अन्य महिला यात्रियों के पर्स कानपुर के पास चोरी हो गये. इस मामले में इटावा में जांच भी की गयी है, हालांकि अभी तक ठोस जानकारी सामने नहीं आयी है.

कानपुर में बढ़ रही वारदातें

कानपुर के पास ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. रात के समय कानपुर क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों को निशाना बनाने वाला एक सक्रिय गिरोह इन वारदातों को अंजाम दे रहा है.दो दिनों में सामने आयी दो प्रमुख घटनाओं ने इस समस्या को और उजागर किया है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

स्पेशल ट्रेन में लैपटॉप का बैग चोरी

अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन (09465) से प्रखर मिश्रा छायापुरी से मुजफ्फरपुर तक का सफर कर रहे थे. इस दौरान कानपुर के पास लैपटॉप वाला बैग चोरी हो गया. इन लगातार हो रही चोरी से यात्रियों में गुस्सा है और वे रेलवे सुरक्षा प्रणाली पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था में खामियों के कारण ही ये गिरोह बेखौफ होकर वारदातें कर रहे हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मामले की छानबीन जारी है और चोरों को पकड़ने के प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: अगले 24 घंटे बिहार के 26 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel