मुजफ्फरपुर.
विभिन्न मांगों को लेकर बेल्ट्रॉन कर्मी 17 जुलाई से बेमियादी हड़ताल पर हैं. इससे विभिन्न विभागों, निगम, बोर्ड, आयोग सहित जिला, अनुमंडल, प्रखंड, अंचल व पंचायत स्तर पर काम बाधित है. बेल्ट्रॉन के प्रदेश महासचिव रघुनंदन कुमार ने कहा कि सेवा सुरक्षा, नियमितिकरण, सेवांत लाभ, सेवा वापसी के विरुद्ध अपील का प्रावधान सहित अन्य मुद्दों को लेकर हड़ताल पर हैं. जब तक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती,हड़ताल पर रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है