उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन के पहले सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने गरीबनाथ मंदिर में जाकर पूजा की. मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने बाबा गरीबनाथ का षोडशोपचार पूजन कर शृंगार और आरती करायी. डाॅ दिलीप जायसवाल ने कहा कि बाबा गरीबनाथ का आशीर्वाद हम सब बिहारवासियों पर बना रहे. पूरा बिहार समृद्ध, शक्तिशाली और खुशहाल हो, इसी कामना से पूजा की. उन्होंने यहां आने वाले कांवरियों की सेवा में लगे स्वयंसेवी संस्थाओं की सराहना की. इस दौरान पं. अभिषेक पाठक, पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार, डाॅ ममता रानी, वार्ड पार्षद के पी पप्पू, भाजपा जिला सह कोषाध्यक्ष साकेत शुभम, सुजीत चौधरी और पवन दूबे मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है