Bihar: मुजफ्फरपुर जिले में शराबबंदी कानून को लेकर पुलिस ने एक बार फिर बड़ा अभियान चलाया है. जिले के गरहा ओपी, पारू, करजा, कांटी और मुशहरी थाना क्षेत्रों में एक साथ की गई छापेमारी में करीब 9165 लीटर से अधिक शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि कई अन्य फरार हैं.
नींबू की बोरियों के नीचे छिपाई गई बीयर, ट्रक और कार से जब्त
गरहा ओपी के पटियासा चौड़ इलाके में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप ट्रक में भेजी जा रही है. पुलिस ने मौके पर ट्रक और एक कार को रोका. तलाशी के दौरान ट्रक में नींबू की बोरियों के नीचे 248 कार्टन बीयर बरामद की गई, जबकि कार से 10 कार्टन बीयर मिली. पुलिस को देखकर तस्कर मौके से फरार हो गए. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान कर तलाश तेज कर दी गई है.
भुसौल में छिपाकर रखी थी अंग्रेजी शराब, आरोपी फरार
पारू थाना क्षेत्र के फुलाढ़ गांव में एक भुसौल में छिपाकर रखी गई 100 लीटर विदेशी शराब की खेप को पुलिस ने बरामद किया. यह शराब गांव के राजा कुमार ने बेचने के इरादे से रखी थी. लेकिन पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही वह भाग निकला. पारू थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है.
मुशहरी में एक तस्कर दबोचा गया, बाइक समेत दो युवक भी चढ़े हत्थे
मुशहरी गांव में पुलिस को छापेमारी में 355 लीटर शराब मिली है. यहां से राजा सहनी नामक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी ओर करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पुल के पास से दो युवकों को बाइक पर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है.