राष्ट्रीय रंग लोक संस्था ने किया सम्मान समारोह का आयोजन एनसीडी से पासआउट छह कलाकारों को भी किया गया सम्मानित उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय रंग लोक संस्था ने दरभंगा रोड स्थित एक होटल में समारोह सम्मान का आयोजन कर सूबे के 50 रंगकर्मियों और लेखकों को बिहार युवा रंगमंच रत्नश्री सम्मान से नवाजा. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय रंग लोक के अध्यक्ष डॉ कुमार विरल, बसंत कुमार बचपन, सुधांशु कुमार, गरिमा विशाल, कामेश्वर प्रसाद, नीरज सिन्हा, जयंती सिन्हा, बादल सिन्हा, अखिलेश चंद्र, डॉ गौतम कुमार, शशि शेखर, साकेत साही और संस्था के निदेशक डॉ सुमन वृक्ष ने किया. उन्होंने कहा कि रंगमंच केवल मंचीय प्रदर्शन नहीं, यह जीवन निर्माण का माध्यम है. यह हमें संवाद करना, नेतृत्व करना, भावों को समझना और आत्मविश्वास से अपने विचार व्यक्त करना सिखाता है. प्रथम सत्र में राष्ट्रीय संगोष्ठी रंग संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें रंगमंच की सामाजिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक प्रासंगिकता पर विचार-विमर्श हुआ. इस मौके पर बतौर अतिथि बेगूसराय के कला व संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार साहनी, दरभंगा के रंग निर्देशक प्रकाश बंधु, आरा की रंगकर्मी साधना, पटना की मौसमी भारती, एनएसडी से पासआउट छात्र अमरेश अमन, साहिल कुमार, गौरव कुमार, श्याम कुमार सहनी, कुमार सुमित व शिल्पा भारती थीं. संचालन दीनबंधु महाजन व शिवम चंद्रवंशी ने किया. इस मौके पर श्याम कुमार सहनी, लाडली राय, सुधांशु सिंह, अभय प्रताप, सुनीत कुमार, हरिशंकर रवि, अमित आनंद, संतेश कुमार राजू, दिलखुश कुमार, प्रकाश बंधु, पूजा कुमारी, विशाल कुमार, रवि प्रसाद सिंह, इब्रान खान, अनुप्रिया कुमारी, राजकुमार, सुशांत सिंह, राजू कुमार, सुष्मिता कुमारी, अमरेश कुमार अमन, सान्या राज, गौरव कुमार, शिल्पा भारती, अमीर हमजा, विकाश कुमार, यूरेका, सोनू पांडेय, सुभाष कुमार, चंदन कुमार, मौसमी भारती, शेखर सुमन, राजू रंजन, साधना श्रीवास्तव, अंकिता कुमारी, कुमार सुमित, साहिल कुमार, गौरव गिरी, श्याम किशोर कामत, दीपक कुमार, अक्षय शर्मा और राहुल प्रियदर्शी सहित अन्य को सम्मानित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में संचय रमन, राहुल डिसूजा, कृष्णा कुमार और अंशु मिश्रा सहित अन्य की भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है