संवाददाता, मुजफ्फरपुर झारखंड की किशोरी को प्यार का झांसा देकर उसे भगाने के आरोप में एक फेरीवाले को गिरफ्तार किया गया है. दोनों का प्यार रॉन्ग नंबर से शुरू हुआ था. लड़की बोकारो जिले के चंद्रपुरा थाना के तेलो पूर्वी अगरडीह गांव की है. उसे फेरीवाले युवक ने झांसा देकर 20 मार्च को उसके घर से भगा लाया था. मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर फेरीवाला बच्ची के साथ रहने लगा. इधर, छात्रा के परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर बोकारो की चंद्रपुरा थाने की पुलिस ने सोमवार को छापेमारी करके आरोपी को दबोच लिया. किराये के मकान से ही किशोरी भी बरामद कर ली गयी. बोकारो की चंद्रपुरा थाने की पुलिस दोनों को अपने साथ लेकर रवाना हो गयी. बोकारो पुलिस के अनुसार, झारखंड के साहेबगंज जिला के राजमहल थाना क्षेत्र जामनगर निवासी बबलू कुमार फेरी लगाने का काम करता है. वह बिहार-झारखंड के अलग-अलग जिलों में घूम-घूमकर कपड़ा बेचता है.बबलू ने रॉन्ग नंबर से कॉल कर बोकारो की 13 साल की बच्ची को प्रेम जाल में फंसा लिया. फिर, उसे 20 मार्च को घर से भगा कर ले आया. मुजफ्फरपुर में लाकर किराये के मकान में रखे हुए था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है