मुजफ्फरपुर. जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर अब नियमित रूप से योग सत्र चलाया जायेगा, जिससे मरीजों में योग के प्रति जागरूकता आयेगी. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के अनुसार सभी वेलनेस सेंटर के प्रभारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि पिछले वर्ष दिये गये दिशा निर्देश के आलोक में इस वर्ष भी नियमित रूप से योग सत्र का संचालन किया जाये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है