माधव 17,18
नहीं हो सकी है शव की पहचानलग रहा है आत्महत्या का केस
एसकेएमसीएच भेजा गया शववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन के प्लेटफॉर्म पांच के पास पेड़ से लटके हुए अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जीआरपी थानाध्यक्ष रणजीत कुमार टीम के साथ पहुंचे. उनके साथ रेल डीएसपी रौशन गुप्ता भी थे. अधिकारियों ने बारीकी से निरीक्षण किया. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया, जिसने सबूत जुटाये. लोगों की मदद से शव नीचे उतारा गया. तलाशी के दौरान मृतक की पहचान से जुड़ा दस्तावेज नहीं मिला.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. रेल एसपी वीणा कुमारी ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की गयी है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है