जगदीशपुर गांव में की गयी ठगी, पूछताछ में रोहतास का निवासी बताया प्रतिनिधि, मनियारीथाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में गुरुवार को साधु के वेश में पहुंचे दो बदमाशों ने महिला को झांसे में लेकर करीब नौ लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद ग्रामीण ठग को खोजने लगे़ इसी बीच दो संदिग्धों को मुरौल चौक पर देख पुलिस को सूचना दी. इससे के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने पर पूछताछ कर रही है. ग्रामीण सुनील यादव ने बताया कि साधु के वेश में पहुंचे दोनों बदमाशों ने मेरे पड़ोस की महिला को झांसे में लेकर करीब नौ लाख के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गये़ इसके बाद स्थानीय मुरौल चौक से दोनों को पकड़ा गया, जिसके पास से काफी संख्या में सोने जैसा दिखने वाला आभूषण झोला में मिला है़ दोनों के किसी गिरोह से जुड़े होने की आशंका जतायी है, जो गांव की भोली-भाली महिला को जादू टोना के चक्कर में झांसे में लेते हैं और लूटपाट करते हैं. थानेदार देवब्रत कुमार ने बताया कि मामले में दो ठगों को पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है़ दोनों ने अपनी पहचान रोहतास जिले का निवासी बताया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है