मीनापुर. थाना क्षेत्र के तुर्की पुरानी पेठिया पर मुहर्रम के जुलूस के दौरान हथियार लहराने मामले में एक व्यक्ति पर नामजद व पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बताते चलें कि मोहर्रम की जुलूस में एक युवक की तस्वीर हाथ में हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. युवक की पहचान तुर्की पुरानी पेठिया के मोहम्मद दुलारे के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक नामजद व पांच अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मोहम्मद दुलारे को हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है