कांटी. थाना अंतर्गत वीरपुर हाइस्कूल के पास से रविवार की देर शाम गश्ती के दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. उसकी पहचान वीरपुर निवासी संजय शाही के रूप में की गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान वीरपुर हाइ स्कूल के पास से स्कूल के रात्रि प्रहरी संजय शाही को रोक जांच की गयी. इस दौरान उसके पास से एक पिस्टल, 10 कारतूस, दो मैगजीन, एक चाकू बरामद किया गया. शिव शंकर सिंह ने बताया कि संजय शाही को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार संजय शाही से पूछताछ कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है