Bihar Crime: नालंदा जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां पर छह हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की है. यह घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के मोहनी गांव की है. बताया जा रहा है कि नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने एक किराना दुकानदार के घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया. इसके बाद करीब 8 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. पीड़ित दुकानदार रंजीत साव उर्फ कारू साव के अनुसार, गुरुवार की आधी रात के करीब छह डकैत छत के रास्ते घर में दाखिल हुए थे.
परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूटपाट
हथियारबंद बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों को नींद से जगाकर आंगन में लाकर बंधक बना लिया. हथियारों के बल पर सभी के हाथ-पैर बांध दिए गए और लगभग डेढ़ घंटे तक घर में जमकर लूटपाट की. डकैतों ने करीब 3.5 लाख रुपये नकद और 4.5 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए. विरोध करने पर बदमाशों ने रंजीत साव के बेटे के साथ मारपीट भी की. जाते-जाते लुटेरे एक कट्टा (देशी हथियार) और लोहे काटने वाला कटर घटनास्थल पर छोड़ गए.
दहशत में पूरा परिवार
रंजीत साव ने बताया कि लुटेरे आपस में मगही और शुद्ध हिंदी में बात कर रहे थे और उनकी उम्र 25 से 32 वर्ष के बीच थी. घटना की सूचना मिलते ही अस्थावां पुलिस मौके पर पहुंची. सदर डीएसपी नुरुल हक के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई है. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को भी साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया. इस वारदात के बाद मोहनी गांव में दहशत का माहौल है. पीड़ित परिवार मानसिक रूप से बेहद आहत है और स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी सदर नुरुल हक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम और डॉग स्क्वॉड को भी साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है. डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल से डकैतों द्वारा छोड़ा गया एक कट्टा और कटर बरामद किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
Also Read: Raid: जमुई मत्स्य कार्यालय में निगरानी विभाग का छापा, 50 हजार घूस लेते पकड़े गए दो अफसर