23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: पड़ोस की शादी में गीत गाने गई पत्नी, घर लौटी तो पति ने मारकर कुएं में फेंका

Bihar Crime: नालंदा में पति ने पत्नी की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया. कहा जा रहा है कि पत्नी पड़ोस में आयोजित शादी समारोह में गाना गाने चली गई थी. इसी से नाराज पति ने घर वापस आते ही उसकी हत्या कर दी.

Bihar Crime: नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पति ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या की और फिर शव को कुएं में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

मामूली बहस पर पत्नी की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार दिल दहला देने वाला मामला पड़ोसी की शादी से जुड़ा हुआ है. पड़ोस में शादी समारोह कार्यक्रम चल रहा था. न्योता मिलने के बाद पत्नी गाना गाने के लिए कार्यक्रम में चली गई. शाम को पति के घर पहुंचते ही पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हुई. उसके बाद पति और ससुर ने बेरहमी से मारपीट की. फिर दोनों ने मिलकर उसे कुआं में फेंक दिया ताकि परिवार के लोग हादसा समझे.

कुएं से मिला शव

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता की संदिग्ध हालात में गांव के कुएं से शव बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के जैतीपुर निवासी फुला देवी (20) के रूप में हुई है. मृतका के भाई देवेश कुमार ने बताया कि आज (बुधवार) सुबह गांव के पड़ोसी ने फोन पर सूचना मिली कि बहन को मारपीट कर अचेता अवस्था में कुआं में फेंककर फरार हो गए. गांव के लोगों के सहयोग से पुलिस ने आरोपी पति मंटू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

साल 2014 में हुई थी शादी

फुला देवी मूलरूप से पेंदापुर गांव की रहने वाली थी. उसकी शादी साल 2014 में मंटू रविदास से हुई थी. जिससे मृतक को तीन संतान है. इनमें दो पुत्र और एक पुत्री शामिल है. चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह की वजह से कुएं में कूदकर जान देने की बात सामने आ रही है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पति को हिरासत में लेकर पूछताक्ष जारी है. पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: भू-माफिया के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 13 ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप  

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel