24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मिड डे मील खाने के बाद एक साथ बीमार हुए 60 छात्र, स्कूल व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

Bihar News: बिहार के नालंदा में सरकारी स्कूल में मिड डे मील के दौरान अंडा खाने से करीब 60 बच्चे एक साथ बीमार पड़ गए. सभी को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: बिहार के नालंदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल में मिड ड मील के दौरान उबले अंडे खाने से 60 बच्चे बीमार पड़ गए. मामला जिले के हरनौत प्रखंड के श्री चांदपुर प्राथमिक विद्यालय का है. मीड डे मील खाने के करीब दो घंटे बाद छात्रों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की. छात्रों ने संदेह जताया है कि दोपहर के भोजन में परोसे गए उबले अंडे की वजह से उन्हें यह समस्या हुूई है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी स्कूल पहुंचे और पीड़ित छात्रों को कल्याण विघा रेफरल अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. छात्रों का इलाज कर रही डॉक्टर की टीम का नेतृत्व करने वाले डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की कि बीमार छात्र अब ठीक हो रहे हैं. बीपीएम मनीष कुमार ने बताया कि 25 छात्रों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि शेष को जल्द ही घर भेज दिया जाएगा.

DEO ने दिए जांच के आदेश

मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच कर यह यह पता लगाने की कोशिश जारी है कि इस तरह की समस्या खराब भोजन की गुणवत्ता या तैयारी में लापरवाही से हुई है. शिक्षा विभाग ने आश्वासन दिया है कि भोजन की तैयारी और वितरण में लापरवाही को खत्म करने के लिए निगरानी प्रक्रियाओं को कड़ा किया जाएगा. डीईओ राजकुमार ने कहा कि भोजन के नमूने परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं और जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बच्चों के अभिभावकों ने जताई चिंता

घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने सरकारी स्कूलों में दिए जाने वाले मिड-डे मील की गुणवत्ता को लेकर चिंता जाहिर की है. अभिभावकों की मानें तो बच्चों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता. उन्होंने अधिकारियों से स्कूलों में परोसे जाने वाले भोजन की नियमित गुणवत्ता जांच करने का आग्रह किया है. साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने की भी मांग की है. जिला प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और अधिकारियों को मिड-डे मील योजना की निगरानी को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं.

ALSO READ: Bihar Land Survey: 900 भूमि सर्वे कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा, सामने आई ये बड़ी वजह

ALSO READ: Teacher Transfer: कैंसर पीड़ित शिक्षकों को मिला पसंद के स्कूलों में ट्रांसफर, जानिए आपका कब होगा तबादला?

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel