22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बेकाबू स्कार्पियो ने ली छात्र की जान, नाराज लोगों ने फूंक डाला वाहन

Bihar News: नालंदा जिले में स्कूल जा रहे एक छात्र को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने कुचल दिया. यह घटना आज (गुरुवार) बिहार शरीफ-एकंगरसराय मुख्य मार्ग के परवलपुर थाना इलाके के मई पेट्रोल पंप के समीप की है.  मृतक की पहचान मई गांव निवासी जौसब कुमार (10) के रूप में हुई है.

Bihar News: नालंदा जिले में स्कूल जा रहे एक छात्र को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने कुचल दिया. यह घटना आज (गुरुवार) बिहार शरीफ-एकंगरसराय मुख्य मार्ग के परवलपुर थाना इलाके के मई पेट्रोल पंप के समीप की है. मृतक की पहचान मई गांव निवासी जौसब कुमार (10) के रूप में हुई है. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी चालक के साथ मारपीट की और फिर स्कार्पियो को आग के हवाले कर दिया.

दोस्तों के साथ स्कूल जा रहा था छात्र

प्राप्त जानकारी के अनुसार जौसब अपने दो दोस्तों के साथ पैदल स्कूल जा रहा था. उसी दौरान एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने बस को ओवरटेक करने के चक्कर में छात्र को कुचल दिया. मृतक एलकेजी का छात्र था और परवलपुर बाजार में पढ़ने के लिए जा रहा था. हादसे की सूचना पाकर परवलपुर थाना अध्यक्ष पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्कार्पियो चालक को भीड़ से बचाने का प्रयास किया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गुस्साए लोगों ने स्कार्पियो में लगाई आग

हिलसा एसडीओपी-2 गोपाल कृष्ण के अनुसार मई पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में एक स्कूल के छात्र की स्कार्पियो द्वारा कुचलने से मौत हो गई. इसके बाद कुछ लोगों ने स्कार्पियो चालक के साथ मारपीट के साथ ही  स्कार्पियो में आग लगा दी. पुलिस ने आरोपी स्कार्पियो चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. असामाजिक तत्वों की पहचान करते हुए कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Smart Meter: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, विभाग का रिचार्ज को लेकर नया आदेश

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel