23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में जदयू नेता और उनके भाई के कई ठिकानों पर रेड, पूरे मोहल्ले को सील कर चल रही छापेमारी

Bihar News: नालंदा जिले में जदयू के पूर्व नेता अकबर मल्लिक और उनके भाई बाबर मल्लिक के ठिकानों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध हथियारों की गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया है. छापेमारी छह घंटे से ज्यादा समय तक चली और कई संदिग्ध सामान जब्त किए गए हैं.

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जदयू के पूर्व नेता अकबर मल्लिक और उनके भाई बाबर मल्लिक के आवास पर पुलिस ने छापेमारी की है. इस हाई-प्रोफाइल कार्रवाई ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और स्थानीय स्तर पर भी अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार, नालंदा के बैंगानाबाद मोहल्ले में बुधवार सुबह पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के नेतृत्व में करीब छह घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया. छापेमारी की यह कार्रवाई अवैध हथियारों की गुप्त सूचना के आधार पर की गई. एसपी ने बताया कि उन्हें इन दोनों नेताओं के पास भारी मात्रा में हथियारों के जखीरे की जानकारी मिली थी, जिसके बाद तत्काल एक विशेष टीम बनाकर दोनों ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया.

पूरे मोहल्ले को सील कर चल रही छापेमारी

इस अभियान में बिहार थाना, लहेरी, सोहसराय और सदर डीएसपी की टीमें शामिल रहीं. पूरे मोहल्ले को पुलिस ने घेराबंदी कर सील कर दिया और किसी भी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई. अब तक की कार्रवाई में कुछ संदिग्ध दस्तावेज और सामग्री बरामद की गई है, हालांकि हथियारों की आधिकारिक बरामदगी की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है.

पुलिस के हाथ लगे अवैध हथियार

सूत्रों के अनुसार, कई हथियार और आपत्तिजनक वस्तुएं पुलिस के हाथ लगी हैं. पुलिस अधीक्षक भारत सोनी स्वयं इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं और इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है.

पूर्व में अकबर मल्लिक ठगी, दंगा और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुके हैं. इन आपराधिक गतिविधियों के चलते उन्हें जदयू से निष्कासित कर दिया गया था. वहीं उनके भाई बाबर मल्लिक वर्तमान में किसी पद पर नहीं हैं, लेकिन पार्टी के सक्रिय सदस्य माने जाते हैं.

अकबर मल्लिक को पार्टी से कर दिया गया है बाहर

जदयू प्रवक्ता डॉ. धनंजय देव ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अकबर मल्लिक को पहले ही पार्टी से बाहर कर दिया गया है. बाबर मल्लिक किसी पद पर नहीं हैं. हमारी सरकार कानून का पालन करती है – दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.”

इस छापेमारी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और राजनीतिक गलियारों में भी इसकी गूंज सुनाई दे रही है. पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच में जुटी है और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है.

Also Read:  खान सर की पत्नी का क्या है नाम? रिसेप्शन कार्ड भी वायरल, जानिए तारीख और वेन्यू

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel