23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के लोग उत्तर भारत के पवित्र स्थलों का दर्शन करने के लिए हो जाएं तैयार, यहां से शुरू होगी बस, इन्हें मिलेगी छूट…

Bihar Tourism: अगर आप भी धार्मिक स्थलों के दर्शन की इच्छा रखते हैं तो तैयार हो जाइए... दरअसल, राजगीर टूर एंड ट्रैवल्स लेकर आ रहा है, 17 दिन की एक खास धार्मिक यात्रा योजना, जिसकी कीमत बेहद किफायती होने वाली है.

Bihar Tourism: उत्तर भारत के चर्चित पवित्र स्थलों का दर्शन अब बिहार के लोगों के लिए बेहद आसान होने वाला है. दरअसल, राजगीर टूर एंड ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थानों के दर्शन AC बस के जरिए कराये जाएंगे. जिसमें वैष्णो देवी, मथुरा, अयोध्या और वृंदावन जैसे पवित्र स्थल शामिल हैं. श्रद्धालुओं को एक-एक कर सभी धार्मिक स्थानों का दर्शन कराया जाएगा. साथ ही इस दौरान यात्रियों को तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जायेंगी.

क्या होगी बस की टाइमिंग?

यह आस्था से भरी यात्रा 25 अगस्त को सुबह 10 बजे राजगीर बस स्टैंड से शुरू होगी. संचालक के अनुसार, किसी भी यात्री को कोई परेशानी नहीं होगी. उनके आराम ककने की भी पूरी व्यवस्था की जायेगी.

यात्रियों की सुविधाओं का रखा जाएगा विशेष ध्यान

ट्रैवल्स कंपनी के संचालक की माने तो, यात्रियों के लिए सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी. सफर के दौरान खाने-पीने की कोई परेशानी न हो, इसके लिए बस के साथ एक किचन की भी व्यवस्था की गई है, जहां पूरे दिन का ताजा भोजन तैयार किया जाएगा. यात्रा पैकेज में नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का भोजन शामिल है. इसके साथ रात में आराम करने के लिए पुरुष और महिला यात्रियों के लिए धर्मशालाओं में अलग-अलग ठहरने की व्यवस्था की गई है, ताकि सभी को आरामदायक और सुरक्षित माहौल मिल सके.

इस तरह से होगी बुकिंग…

संचालक के अनुसार बस में सीटों की संख्या सीमित है, इसलिए इच्छुक व्यक्ति 9801741827 या 6203979707 पर संपर्क कर बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा कार्यालय में भी संपर्क कर सकते है.

बुजुर्गों और विधवा महिलाओं के लिए छूट

खास बात यह है कि, 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग यात्रियों और विधवा महिलाओं को यात्रा शुल्क में 2,000 रुपये की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर महिला श्रद्धालुओं को किराए में 50 प्रतिशत तक की राहत प्रदान की जाएगी, ताकि आस्था की यह यात्रा सभी के लिए सुलभ और संभव हो सके.

इन धार्मिक स्थलों के होंगे दर्शन

इस यात्रा में बनारस, विंध्याचल, प्रयागराज, चित्रकूट, आगरा, मथुरा, वृंदावन, गोकुल, दिल्ली का अक्षरधाम, कुरुक्षेत्र, अमृतसर का स्वर्ण मंदिर, बाघा बॉर्डर, कटरा की वैष्णो देवी, ऋषिकेश, हरिद्वार और अयोध्या जैसे कई पवित्र और ऐतिहासिक स्थानों के दर्शन कराए जाएंगे.

Also Read: Bihar Bhumi: जमीन की रजिस्ट्री को लेकर आया नया नियम, अब ऑफिस के चक्कर लगाने से मिलेगी मुक्ति

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel