Bihar Tourism: बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर कई जगहों को बिहार सरकार की ओर से विकसित किया जा रहा है. सरकार की कोशिश भी है कि, कम बजट में ही पर्यटकों को खास सुविधाएं दी जाए. ऐसे में बिहार का राजगीर पर्यटन की दृष्टि से काफी फेमस है. कहा जाता है कि, अगर इस जगह में जाकर आप घूमना चाहते हैं तो, आपको मात्र 1000 रुपये ही खर्च करने होंगे. इस एक हजार रुपये में आप घूमना-फिरना, रहना-खाना सब कुछ कर सकते हैं. यानी कि, बड़े ही कम बजट में आप खूबसूरत वादियों का दीदार कर सकेंगे और एक अनोखा अनुभव ले सकेंगे.
राजगीर में बहुत कुछ है खास
दरअसल, बिहार का राजगीर अपने ऐतिहासिक धरोहर और पौराणिक विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है. राजगीर में घूमने-फिरने की कई सारी जगहें हैं. जिसमें पांडू पोखर से लेकर स्वर्ण भंडार सहित कई काफी फेमस जगहें हैं, जिसकी आप सैर कर सकते हैं. अगर राजधानी पटना से राजगीर पहुंचना है तो, इसके लिए मात्र 40 से 45 रुपये ही आपको खर्च करने होंगे. दरअसल, पटना से राजगीर जाने के लिए कई सारी पैसेंजर ट्रेन उपलब्ध हैं. इतना ही नहीं, यदि आपकी इच्छा है तो आप एक्सप्रेस ट्रेन भी ले सकते हैं. जिसके लिए 60 से 70 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं.
रहने से लेकर खाना-पीना फ्री
इसके बाद राजगीर में आपको रहने के लिए पैसों की जरूरत नहीं पड़ने वाली. जी हां, दरअसल, राजगीर के वैतरणी पोखर के पास बने सम्राट अशोक भवन में आप ठहर सकते हैं. यहां रहने से लेकर खाने तक की मुफ्त सुविधा मिलेगी. लेकिन, गौर करने वाली बात यहां यह है कि, आप सीमित समय तक के लिए ही रह सकते हैं. बता दें कि, राजगीर में कई जगह आप घूम सकते हैं जहां एंट्री फी मात्र 10 से 20 रुपये ही देने होंगे. जबकि कई जगहों पर जाने के लिए आपको पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे. जैसे कि, यहां आप विश्व शांति स्तूप से लेकर कई ऐतिहासिक चीजों के सैर कर पाएंगे. कुल मिलाकर देखा जाए तो, अगर आप घूमना-फिरना पसंद करते हैं तो, राजगीर की सैर कर सकते हैं.