24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Tourism: सिर्फ 1000 रुपये में धूमिए ये ऐतिहासिक जगह… रहना-खाना सब फ्री, हो जाइए तैयार

Bihar Tourism: बिहार में पर्यटन को लेकर लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में यहां एक ऐतिहासिक और बेहद ही खूबसूरत जगह है, जहां आप सिर्फ 1000 रुपये खर्च करके घूम सकते हैं. रहने से लेकर खाना भी फ्री मिलेगा.

Bihar Tourism: बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर कई जगहों को बिहार सरकार की ओर से विकसित किया जा रहा है. सरकार की कोशिश भी है कि, कम बजट में ही पर्यटकों को खास सुविधाएं दी जाए. ऐसे में बिहार का राजगीर पर्यटन की दृष्टि से काफी फेमस है. कहा जाता है कि, अगर इस जगह में जाकर आप घूमना चाहते हैं तो, आपको मात्र 1000 रुपये ही खर्च करने होंगे. इस एक हजार रुपये में आप घूमना-फिरना, रहना-खाना सब कुछ कर सकते हैं. यानी कि, बड़े ही कम बजट में आप खूबसूरत वादियों का दीदार कर सकेंगे और एक अनोखा अनुभव ले सकेंगे.

राजगीर में बहुत कुछ है खास

दरअसल, बिहार का राजगीर अपने ऐतिहासिक धरोहर और पौराणिक विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है. राजगीर में घूमने-फिरने की कई सारी जगहें हैं. जिसमें पांडू पोखर से लेकर स्वर्ण भंडार सहित कई काफी फेमस जगहें हैं, जिसकी आप सैर कर सकते हैं. अगर राजधानी पटना से राजगीर पहुंचना है तो, इसके लिए मात्र 40 से 45 रुपये ही आपको खर्च करने होंगे. दरअसल, पटना से राजगीर जाने के लिए कई सारी पैसेंजर ट्रेन उपलब्ध हैं. इतना ही नहीं, यदि आपकी इच्छा है तो आप एक्सप्रेस ट्रेन भी ले सकते हैं. जिसके लिए 60 से 70 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं.

रहने से लेकर खाना-पीना फ्री

इसके बाद राजगीर में आपको रहने के लिए पैसों की जरूरत नहीं पड़ने वाली. जी हां, दरअसल, राजगीर के वैतरणी पोखर के पास बने सम्राट अशोक भवन में आप ठहर सकते हैं. यहां रहने से लेकर खाने तक की मुफ्त सुविधा मिलेगी. लेकिन, गौर करने वाली बात यहां यह है कि, आप सीमित समय तक के लिए ही रह सकते हैं. बता दें कि, राजगीर में कई जगह आप घूम सकते हैं जहां एंट्री फी मात्र 10 से 20 रुपये ही देने होंगे. जबकि कई जगहों पर जाने के लिए आपको पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे. जैसे कि, यहां आप विश्व शांति स्तूप से लेकर कई ऐतिहासिक चीजों के सैर कर पाएंगे. कुल मिलाकर देखा जाए तो, अगर आप घूमना-फिरना पसंद करते हैं तो, राजगीर की सैर कर सकते हैं.

Also Read: Shravani Mela 2025: इस जिले में धर्मशाला और विवाह भवनों को भी किया जा रहा तैयार, जानिए क्या-क्या है व्यवस्था

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel