Bihar News: नालंदा में एक चार मंजिले मकान से गिरकर 27 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक शिक्षा विभाग में प्रखंड परियोजना प्रबंधक के पद पर तैनात था. हरनौत थाना क्षेत्र की यह घटना है. रात में ही यह घटना हुई है. सुबह जब राह चलते लोगों की नजर जमीन पर पड़े लाश पर गयी तो सनसनी फैल गयी. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच में जुटी है.
चार मंजिले मकान से गिरकर मौत
हरनौत बाजार नेशनल हाईवे 20 किनारे स्थित एक चार मंजिले मकान से गिरकर जिस युवक की मौत हुई है. वो बीपीएम पद पर कार्यत था. मृतक सीतामढ़ी जिले के रहने वाले मनीष हैं. घटना की जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी.
किराए के मकान में अकेले रहते थे मनीष
मौके पर मौजूद शिक्षक प्रकाश चंद्र भारती ने बताया कि मनीष शिक्षा विभाग में बीपीएम के पद पर कार्यरत थे. बीआरसी से कुछ दूरी पर हरनौत बाजार में वो एक किराए के मकान में अकेले रहते थे. बीती रात को चार मंजिले मकान से गिरकर उनकी मौत हो गई.
सुबह लोगों की गयी नजर तो चला पता
दरअसल, मोहल्ले के लोगों ने बुधवार की सुबह देखा कि मकान के पीछे मनीष मृत अवस्था में पड़े हुए हैं. मौके पर मौजूद बीआरपी नवीन कुमार ने बताया कि नौकरी को लेकर वह कुछ दिनों से तनाव में चल रहे थे. मौत की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच प्रक्रिया में जुट गए.
मौतकी गुत्थी सुलझाएगी पुलिस
इस मौत मामले पर थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि मौत कैसे हुई है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं हो पा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है.
(नालंदा से सुनील कुमार की रिपोर्ट)