Crime News: बिहार के नालंदा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बेन थाना क्षेत्र के महा बिगहा गांव के पास 60 वर्षीय बुजुर्ग बालकिशुन पाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई. अपराधियों ने उनकी आंखें फोड़ दीं, सिर कुचल दिया और प्राइवेट पार्ट को काटकर उसमें ईंट-पत्थर भर दिए. बुधवार सुबह उनका क्षत-विक्षत शव सड़क किनारे बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.
मवेशियों की दवा लेने गए थे, नहीं लौटे वापस
मृतक बालकिशुन पाल लकैयापर गांव के निवासी थे. वे मंगलवार शाम मवेशियों के लिए दवा लेने बाजार गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बुधवार सुबह गांववालों ने उनका शव महा बिगहा के पास देखा और परिवार को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें पहचानते ही रोने बिलखने लगे.
हत्या के पीछे दुश्मनी या कोई और राज?
परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर भी उनकी इतनी निर्ममता से हत्या क्यों की गई, यह रहस्य बना हुआ है. गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग अवैध संबंध का शक जता रहे हैं, तो कुछ इसे संपत्ति विवाद से जोड़कर देख रहे हैं. मृतक की तीन बेटियां हैं और कोई बेटा नहीं है, जिससे संपत्ति के विवाद की आशंका भी जताई जा रही है.
पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगा खुलासा
बेन थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कई अहम सुराग जुटाए हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें