24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rahul Gandhi: ‘डोनाल्ड ट्रंप ने 11 बार कहा और पीएम मोदी एक बार नहीं कह पा रहे’, बिहार में राहुल गांधी ने लगाये गंभीर आरोप

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को आत्मसमर्पण करने की आदत है. डोनाल्ड ट्रंप ने 11 बार कहा है कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी से आत्मसमर्पण करवा दिया है. प्रधानमंत्री मोदी यह नहीं कह पा रहे हैं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं.

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज शुक्रवार को बिहार दौरे पर आए. कांग्रेस के संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला और बिहार की कानून व्यवस्था पर राज्य सरकार को घेरा. बिहार में इस साल अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस वजह से राहुल गांधी लगातार बिहार आ रहे हैं. इस साल वो पांच बार बिहार आ चुके हैं. आज उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.

Image 90
Source- congress x handle

पीएम मोदी पर क्या बोले राहुल गांधी

बिहार के राजगीर में राहुल गांधी ने कहा, “मेरा लक्ष्य जाति जनगणना है. मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि जाति जनगणना होगी. उन्हें आत्मसमर्पण करने की आदत है. डोनाल्ड ट्रंप ने 11 बार कहा है कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी से आत्मसमर्पण करवा दिया है. प्रधानमंत्री मोदी यह नहीं कह पा रहे हैं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. ये कभी असली जाति जनगणना नहीं कराएंगे क्योंकि इन्होंने जिस दिन असली जाति जनगणना करादी, उसी दिन इनकी राजनीति खत्म हो जाएगी.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

एक तरफ गांधी जी की सोच है…

राहुल ने कहा, “एक तरफ गांधी जी की सोच है, दूसरी तरफ सावरकर और गोडसे की सोच है. ये लड़ाई आज की नहीं, हजारों साल पुरानी है. संविधान में जो बातें लिखी गई हैं, वो बुद्ध के विचारों से निकली हैं. यही सोच है, जिसे RSS खत्म करना चाहता है. बिहारियों के बिना संविधान को बचाया नहीं जा सकता. संविधान की ये किताब भाजपा या कांग्रेस की नहीं है, ये एक मॉडल है हजारों साल पुरानी सोच का आधुनिक रूप है.”

इसे भी पढ़ें: बिहार से गुजरेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर महज इतने देर में होगा पूरा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel