23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा में डबल मर्डर, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका, खूनी संघर्ष में दो युवाओं की मौत

Double Murder in Nalanda: नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इसमें दो युवकों की गोली लगने से मौत हो गई. अन्नू कुमारी और हिमांशु कुमार को सिर में गोली मारी गई. परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्था पर नाराजगी जताई.

Double Murder in Nalanda, सुनील कुमार : नालंदा में रविवार शाम दीपनगर थाना क्षेत्र उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा जब दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. गोलीबारी की इस घटना में 22 वर्षीय अन्नू कुमारी, पिता ओमप्रकाश पासवान और 24 वर्षीय हिमांशु कुमार (पिता संतोष पासवान) की मौके पर ही जान चली गई.

परिजन ने क्या बताया

परिजनों के अनुसार, बच्चों के बीच आपसी कहासुनी के बाद मामला अचानक इतना बिगड़ गया कि देखते ही देखते गोली चल गई. दोनों को सिर में गोली लगी थी. गंभीर रूप से जख्मी हालात में उन्हें आनन-फानन में मॉडल अस्पताल, बिहारशरीफ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिजन ने जताई नाराजगी

घटना के बाद अस्पताल की व्यवस्था पर परिजनों ने नाराजगी जताई. उनका कहना है कि आपातकालीन स्थिति में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है और मरीजों को सीधे रेफर कर दिया जाता है. इससे जान बचाना मुश्किल हो जाता है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस कैम्प कर रही है. थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: अगले 24 घंटे बिहार के 26 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel