24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raid in Bihar: 1 करोड़ का आभूषण, 1.5 करोड़ की प्रॉपर्टी, छापेमारी के बाद DTO को अपने साथ ले गई टीम

Raid in Bihar: बिहार के नालंदा जिले के डीटीओ के घर विजिलेंस टीम की छापेमारी जारी है. टीम डीटीओ के घर को अंदर से बंद कर दस्तावेजों की जांच कर रही है. आय से अधिक संपत्ति का मामला बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर…

Vigilance Raid in Bihar: स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने आज (शुक्रवार) सुबह नालंदा जिला के परिवहन अधिकारी अनिल कुमार दास के किराए के मकान पर छापामारी की. पटना और नालंदा में मिलाकर विजिलेंस टीम की यह छापेमारी करीब 10 घंटे चली. इस दौरान डीटीओ अनिल कुमार दास के यहां से एक करोड़ की ज्वेलरी, पटना में डेढ़ करोड़ की प्रॉपर्टी के पेपर, 15 हजार कैश और महंगे जूते मिले हैं. विजिलेंस टीम की यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले से जुड़ी बताई जा रही है. विजिलेंस की टीम डीटीओ को अपने साथ ले गई है. सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच विजिलेंस की दो गाड़ियां, जिसमें 6 लोग शामिल थे बिहारशरीफ स्थित डीटीओ के किराए के फ्लैट पर अचानक पहुंचीं. डीएसपी चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने फ्लैट को अंदर से बंद कर जांच अभियान शुरू किया.

मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं

Whatsapp Image 2025 03 07 At 6.45.23 Pm
Raid in bihar: 1 करोड़ का आभूषण, 1. 5 करोड़ की प्रॉपर्टी, छापेमारी के बाद dto को अपने साथ ले गई टीम 4

छापेमारी के दौरान मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. विजिलेंस टीम के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे थे. बता दें, अनिल कुमार दास मूल रूप से जमुई जिले के रहने वाले हैं. नालंदा डीटीओ पद संभालने से पहले अनिल कुमार दास मुजफ्फरपुर में अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) के रूप में कार्यरत रहे हैं. विजिलेंस टीम की कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.

सोने और हीरे के आभूषण बरामद

Whatsapp Image 2025 03 07 At 12.41.25 Pm
Raid in bihar: 1 करोड़ का आभूषण, 1. 5 करोड़ की प्रॉपर्टी, छापेमारी के बाद dto को अपने साथ ले गई टीम 5

डीटीओ के खिलाफ पहले आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज हुआ था. उसी को लेकर यह छापेमारी की गई है. पिछले कई घंटों से यह छापेमारी जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम को सोने और हीरे के कई आभूषण बरामद हुए हैं. इसके अलावा पैतृक गांव जमुई में प्लॉट पर अपार्टमेंट निर्माण, पटना में प्लॉट और फ्लैट सहित कई दस्तावेज बरामद मिले हैं. इसकी जांच की जा रही है. विजिलेंस टीम के अलावा बिहार थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद है. SVU की टीम ने डीटीओ की गाड़ी का भी वीडियो बनाया, जिसे उनकी पत्नी इस्तेमाल करती थीं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वो इस गाड़ी से जिम जाती थीं.

बीते महीने बेतिया DEO के ठिकानों पर में हुई थी छापेमारी

जनवरी महीने में निगरानी विभाग की टीम ने बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीशकांत प्रवीण के आवास पर छापेमारी की. विजिलेंस की टीम सुबह DEO के बेतिया सरिसवा रोड स्थित किराए के मकान पर छापेमारी की. पश्चिम चम्पारण के जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के विरुद्ध उनके तीन ठिकानों पर विजिलेंस की स्पेशल टीम के छापामारी की. जिला शिक्षा कार्यालय, डीईओ के सरिसवा रोड स्थित आवास और एनएच 727 में यामाहा शो रूम के पास एक निजी ट्रस्ट कार्यालय पर छापेमारी हुई. आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिक्षक संगठनों में ने भी इनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे.

ALSO READ: IPS Swarn Prabhat: कौन हैं मोतिहारी एसपी IPS स्वर्ण प्रभात? विधानसभा में इनके नाम पर क्यों हुई चर्चा

ALSO READ: Bihar Four lane: बिहार को एक और फोरलेन की सौगात, 58 किमी लंबी सड़क पर हवा से बात करेंगी गाड़ियां

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel