24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajgir International Airport: विश्व स्तर पर राजगीर को मिलेगी नई पहचान, इतना खास होगा ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट…

Rajgir International Airport: बिहार में पर्यटन की दृष्टि से कई जगहों को विकसित किया जा रहा है. इसी क्रम में राजगीर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जरिये राजगीर को विश्व स्तर पर नई पहचान मिलेगी. बेहद ही खास तरीके से एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है.

Rajgir International Airport: बिहार के नालंदा जिले का राजगीर पर्यटन क्षेत्र बेहद ही खास है. यहां के खूबसूरत वादियों का दीदार करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. ऐसे में बिहार सरकार की ओर से इस जगह को और भी सुविधाओं के साथ विकसित किया जा रहा है. इसी क्रम में राजगीर में जल्द ही एक ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण होने वाला है. जिससे राजगीर को विश्व स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी. जानकारी के मुताबिक, यह एयरपोर्ट नालंदा विश्वविद्यालय और अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर के पास ही बनाया जा रहा है, जिसके कारण पर्यटन और खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाई को छूएगा.

जल्द शुरू होगी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया

राजगीर एयरपोर्ट के लिए जिला प्रशासन की ओर से मेयार, बढ़ौना, बड़हरी, पथरौरा और गोरौर मौजा में 1300 एकड़ जमीन का चयन किया गया है. भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की टीम ने चयनित स्थल का भौतिक निरीक्षण पूरा कर लिया है और इसे उपयुक्त माना है. जल्द ही बाधा सीमा सतह सर्वेक्षण के लिए विशेषज्ञों की टीम निरीक्षण कर सकती है. नक्शा तैयार होने के बाद अब जल्द ही भूमि अधिग्रहण की भी प्रक्रिया शुरू होगी. कहा जा रहा है कि, इस एयरपोर्ट के जरिये पर्यटकों को खास सहूलियत मिलेगी.

ये सभी होंगी सुविधाएं…

वहीं, सुविधाओं की बात करें तो, यहां आने वाले पर्यटकों को तमाम तरह की सुविधाएं दी जायेंगी. होटल, रेस्तरा, परिवहन सेवाओं और गाइड भी उपलब्ध रहेंगे. इसके साथ ही हस्तशिल्प उद्योग को नए रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. इससे बिहार की अर्थव्यवस्था में भी व्यापक बदलाव की उम्मीद है. इसके साथ ही होटल, रिसॉर्ट, एडवेंचर टूरिज्म, खेल पर्यटन और परिवहन जैसे क्षेत्रों में निवेश की असीम संभावनाएं हैं. बता दें कि, स्थानीय कारीगरों और व्यापारियों को भी लाभ मिलने की बात कही जा रही है. दरअसल, पर्यटकों की संख्या बढ़ने से हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों की मांग में इजाफा होगा.

देश और दुनिया से सीधे जुड़ेगा राजगीर

यहां गौर करने वाली बात यह है कि, वर्तमान में राजगीर तक पहुंचने के लिए सड़क या फिर रेल मार्ग के जरिये लोग पहुंचते हैं. निकटतम हवाई अड्डे गया और पटना में हैं, जो राजगीर से काफी दूरी पर हैं. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के बनने से राजगीर सीधे देश और दुनिया से जुड जाएगा. इससे देश के साथ-साथ विदेशों से भी पर्यटकों को राजगीर आने में आसानी होगी. इस तरह से राजगीर में तैयार हो रहा यह ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट हर तरह से बेहद ही खास माना जा रहा है.

Also Read: Patna Crime News: 6 साल के बेटे ने पहले खा लिया खाना तो गुस्साए पिता ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला, होटल में मिला शव

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel