24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर का फेमस रोप-वे 5 दिन रहेगा बंद, सामने आई ये बड़ी वजह 

Rajgir Ropeway: राजगीर के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल पर स्थित रोप-वे को सुरक्षा कारणों से पांच दिनों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. मेंटेनेंस के चलते 10 से 14 अप्रैल तक इसका संचालन नहीं होगा, जिससे सैलानियों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.

Rajgir Ropeway: बिहार के नालंदा जिला में राजगीर की रत्नागिरी पहाड़ियों की ऊंचाईयों तक पहुंचने वाला प्रसिद्ध रोप-वे इस समय थोड़ी देर के लिए थम गया है. देश और विदेश से हर दिन हजारों सैलानियों को प्राकृतिक सौंदर्य और शांति की ओर ले जाने वाला यह रोप-वे 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इसकी मेंटेनेंस के लिए इस पर अस्थायी रूप से रोक लगाया गया है.

सुविधा बनी रहे इसके लिए बंदी जरूरी

रोप-वे प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी सभी तकनीकी पहलुओं की जांच और सुधार के लिए यह कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है. जैसे ही मरम्मत पूरी होगी, इसे फिर से सामान्य रूप से खोल दिया जाएगा.

अब वैकल्पिक रास्तों से पहुंच सकेंगे पर्यटक

इस दौरान सैलानी रत्नागिरी की पहाड़ियों तक पहुंचने के लिए पारंपरिक सीढ़ियों या निजी वाहनों का उपयोग कर सकेंगे. प्रशासन ने आवश्यक मार्गदर्शन के लिए स्थानीय स्टाफ को तैनात किया है.

तकनीक और परंपरा का सुंदर संगम

  • आधुनिक 8-सीटर केबिन, ऑस्ट्रिया से मंगवाया गया
  • 1700 मीटर लंबा ट्रैक, 1000 मीटर की ऊंचाई पर सफर
  • 50 फीट ऊंची दोमंजिला बोर्डिंग बिल्डिंग
  • ₹120 प्रति व्यक्ति किराया
  • 640 किलो तक का वजन प्रति केबिन

पर्यटकों की पसंद बना राजगीर, हर दिन पहुंचते हैं हजारों सैलानी

राजगीर रोप-वे से होकर लोग विश्व शांति स्तूप, बुद्ध स्मारक और पहाड़ी श्रृंखलाओं के मनोरम नज़ारे लेते हैं. यहां का शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता न केवल भारत, बल्कि जापान, श्रीलंका और थाईलैंड से आने वाले पर्यटकों को भी खींच लाता है.

ये भी पढ़े: चुनाव से पहले नीतीश सरकार का मास्टरस्ट्रोक, इस शहर को दिया सिक्स लेन और तीन ROB की मेगा सौगात

15 अप्रैल से फिर खुलेगा रोमांच का रास्ता

पर्यटन विभाग ने सभी सैलानियों से सहयोग की अपील की है और आश्वस्त किया है कि मेंटेनेंस पूरा होते ही सेवा बहाल कर दी जाएगी. यदि आप भी जल्द ही राजगीर घूमने की योजना बना रहे हैं, तो 15 अप्रैल के बाद का प्लान ज्यादा बेहतर रहेगा.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel