Road Accident: बिहार के नालंदा जिले में आज सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बुजुर्ग को कुचल दिया. जिसके बाद मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना हरनौत थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव के पास नेशनल हाईवे-30 पर घटित हुई. बुजुर्ग की पहचान रामचंद्र महतो (68 वर्ष) के रूप में हुई. वह दूध पहुंचाकर साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें कुचल दिया.
गड्ढे में जा गिरी बोलेरो
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो हरनौत की ओर से तेज गति में आ रही थी और अचानक साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. इधर, बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
लोगों ने गुस्से में एनएच पर काटा बवाल
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए. आक्रोश में आकर शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर हाईवे को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि, जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है, वह एक चौराहा है और वहां स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था नहीं होने से अक्सर हादसे होते रहते हैं.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
सूचना पाकर हरनौत थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. थाना अध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि, बोलेरो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
(नालंदा से सुनील कुमार की रिपोर्ट)