गया न्यूज : वाहन चेकिंग अभियान
प्रतिनिधि, गोविंदपुर.
शनिवार की शाम गोविंदपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष भोला प्रसाद सिंह के दिशा-निर्देशन में गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने झारखंड की सीमा से सटे क्षेत्र में विदेशी शराब बरामद की. थाना के एएसआइ रामबली प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने झारखंड सीमा से लगे दर्शन नाला के पास वाहनों की जांच शुरू की. इसी क्रम में एक दोपहिया वाहन पर सवार संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया गया. हालांकि, पुलिस को देखते ही शराब तस्कर वाहन से उतरकर पीठ पर लदे बैग को फेंककर झारखंड की ओर भाग निकले. पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली, तो उसमें 375 एमएल की 10 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस फिलहाल फरार आरोपियों की पहचान में जुटी है. शराब को जब्त कर उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है