जांच चौकी पर दो बसों से गिरफ्तारी
प्रतिनिधि, रजौली.
शराबबंदी के बावजूद दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी जारी है. इसकी पुष्टि तब होती है, जब उत्पाद विभाग की टीम या फिर बिहार पुलिस शराब व धंधेबाजों को पकड़ती है. ताजे मामले में सोमवार की रात उत्पाद विभाग की टीम ने झारखंड सीमा पर सघन जांच अभियान के दौरान दो अलग-अलग यात्री बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बियर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि समेकित जांच चौकी पर एसआइ न्यूटन कुमार और एसआइ प्रवीण कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान झारखंड की तरफ से आ रही एक यात्री बस को रोका गया, जिसमें सफर कर रहे नवादा जिले के रूपौ थाना अंतर्गत रोह गांव निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह को 500 मिलीलीटर की सात केन बियर के साथ पकड़ा गया.इसके अलावा एक अन्य बस से रोह थाना क्षेत्र के बजवारा गांव निवासी मुरली मनोहर प्रसाद को तीन बोतल ब्लेंडर्स प्राइड और एक बोतल ब्लेंडर्स प्राइड रेयर प्रीमियम व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के पास से कुल साढ़े सात लीटर बियर व शराब बरामद हुई है. उन्होंने ताया कि प्रतिबंध के बावजूद शराब लेकर आने के कारण दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है