छेड़छाड़ व छिनतई, सात लोगों पर केस दर्ज
नवादा कार्यालय.
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदौनी बेलदारिया मुहल्ले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मुहल्ले की एक महिला दुकानदार के साथ मारपीट, गाली-गलौज, छेड़छाड़ और छिनतई की वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़िता ने नगर थाना पहुंच कर बजरंगी चौहान, संजय चौहान, प्रेमन चौहान, मटुक देवी, जितेंद्र चौहान, बंटी चौहान और महावीर चौहान पर संगीन आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज करायी है. महिला का आरोप है कि आरोपित अक्सर उसकी दुकान पर आकर विवाद करते थे. इस घटना के दिन सभी नामजद व्यक्ति समूह बनाकर दुकान पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इस दौरान दुकानदार के गहने और नकद रुपये भी छीन लिये गये. महिला ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार कर छेड़छाड़ की कोशिश भी की. पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. पीड़िता ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है