देवघर प्रसाद पहुंचाने गये युवक की बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ
नवादा कार्यालय.
नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा निवासी श्रीचंद प्रसाद सिंह की बाइक चोरी हो गयी है. पीड़ित ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार, श्रीचंद प्रसाद सिंह मोती बिगहा स्थित अपने रिश्तेदार के घर देवघर बाबा धाम का प्रसाद पहुंचाने गये थे. उन्होंने बताया कि प्रसाद देकर जब वह बाहर निकले , उनकी बाइक जिस स्थान पर खड़ी थी, वह वहां से गायब थी. पहले तो उन्हें किसी शरारत की आशंका हुई, लेकिन आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद बाइक का कोई सुराग नहीं मिल पाया. काफी देर तक प्रयास के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो पीड़ित ने थक हारकर नगर थाना पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित की शिकायत पर नगर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है