नवादा न्यूज : सिरदला की घटना
प्रतिनिधि,
सिरदला.
गुरुवार की संध्या बारिश के दौरान वज्रपात होने से सिरदला प्रखंड के परनाडाबर थाना क्षेत्र स्थित बनियाडीह और भीतिया गांव में 10 मवेशियों की मौत हो गयी. बनिया डीह गांव के पशुपालक देवनंदन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की संध्या तेज बारिश के दौरान गोशाला पर वज्रपात हो गया. इसकी चपेट में आकर गोशाला में बंधे पांच मवेशियों की मौत झुलस कर हो गयी. इसमें चार दुधारू गायें थीं. वहीं, परना डाबर थाना क्षेत्र के सुदूर जंगल से सटे गांव भीतिया में एक किसान की गोशाला पर वज्रपात हो जाने से पांच जानवरों की मौत हो जाने की सूचना मिल रही है. भीतिया निवासी गरीब किसान सह पशुपालक सुनील यादव की गोशाला पर मेघ गर्जन के साथ ठनका गिर गया. इसमें गोशाला में बंधे पांच पशुओं की मौत झुलस कर हो गयी. एक साथ पांच-पांच मवेशियों की मौत ने गरीब पशुपालकों की कमर तोड़ का रख दी है. सिरदला प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि विंदेश्वरी यादव और घघट पैक्स अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने किसानों के प्रति सहानुभूति जताते हुए स्थानीय प्रशासन और सीओ से पशुपालकों को राहत पहुंचाने के लिए आपदा प्रबंधन कोष से मुआवजे की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है