फोटो – थाना परिसर में गिरफ्तार सभी वारंटी. प्रतिनिधि, रजौली रजौली पुलिस ने कोर्ट से जारी वारंटों के आधार पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न आपराधिक मामलों में फरार चल रहे 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि रजौली थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट द्वारा वारंट जारी किए गए थे.इन्हीं वारंटों के आलोक में पुलिस ने सघन अभियान चलाकर कुल 10 वारंटियों को धर दबोचा. गिरफ्तार किए गए वारंटियों में लक्ष्मीबीघा गांव के बुधन राजवंशी के पुत्र संजय राजवंशी, वासुदेव राजवंशी के पुत्र कृष्ण राजवंशी, टहल यादव के पुत्र राजेंद्र यादव, मुसहरी यादव के पुत्र राम प्रसाद यादव, टहल यादव के पुत्र अर्जुन यादव, केशो चौधरी के पुत्र राजकुमार चौधरी और बुधन राजवंशी के पुत्र सिकंदर राजवंशी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, करीगांव निवासी नारायण शर्मा के पुत्र सीताराम शर्मा और उनके पुत्र सत्येंद्र शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं भगवानपुर गांव के चंद्र यादव के पुत्र सोल्जर कुमार भी गिरफ्तार वारंटियों में शामिल हैं. सभी गिरफ्तार वारंटियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया,जिसके बाद न्यायालय के निर्देशानुसार सभी को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है