पुलिस की छापेमारी शराब भट्ठी ध्वस्त
प्रतिनिधि, वारिसलीगंज.
गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर 105 लीटर अवैध शराब को जब्त किया है. बताया गया कि थाना क्षेत्र की कोंचगांव पंचायत स्थित कांधा गांव से एक किलोमीटर पश्चिम पुलिस ने संचालित शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए 105 लीटर देसी शराब को जब्त किया है. साथ ही तकरीबन 12 सौ लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट किया है, जबकि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब धंधेबाज फरार होने में कामयाब रहे. बाद में पुसअनि विनय कुमार तिवारी के लिखित आवेदन पर शराब धंधेबाज कोंचगांव गांव निवासी हीरा सिंह के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है